लोकतंत्र में रानी की कोख से नहीं, ईवीएम की बटन से पैदा होता राजा

-469 ग्राम प्रधानों की कार्यशाला में बोले जिला निर्वाचन अधिकारी

भास्कर न्यूज

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि एक समय था कि जब राजा किसी रानी की कोख से पैदा होता था, लेकिन आज लोकतंत्र में राजा ईवीएम की बटन दबाने से पैदा होता है। इसीलिए जितना अच्छा मतदान होगा, उतना ही अच्छा राजा बनेगा और इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। लोकतंत्र मजबूत होगा तो हम सब मजबूत होंगे।

यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पटेल ने मुखिया चले मतदान की ओर थीम पर शनिवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आयोजित 469 ग्राम प्रधानों की कार्यशाला में आगामी मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के साथ 23 फरवरी को मतदान के लिये आम मतदाता को प्रेरित करने के लिये कही। इसके साथ ही आम मतदाता को प्रेरित करने के लिये तकरीबन ढाई किलोमीटर तक उन्होंने पैदल मार्च भी किया। यह मार्च ऐतिहासिक नवाब टैंक में जाकर संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था कि जब राजा किसी रानी की कोख से पैदा होता था, लेकिन आज लोकतंत्र में राजा ईवीएम की बटन दबाने से पैदा होता है। इसीलिए जितना अच्छा मतदान होगा, उतना ही अच्छा राजा बनेगा और इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। लोकतंत्र मजबूत होगा तो हम सब मजबूत होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में सर्वे कराया गया तो पता चला कि 97 ऐसे बूथ हैं जो 2017 में विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 75 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में गत दिवस 97 अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर जनपद वासियों से घर-घर जाकर मतदान करने को प्रेरित किया गया है। इसी प्रकार जनपद में 53 महिला एवं 5 पुरूष प्रधानों को साक्षर प्रधान गांव की शान की तहत 60 दिनों में साक्षर बनाया गया और उन्हीं को मतदाता जागरूकता का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया। घर-घर जाकर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने की अपील कर रहे हैं। इसी प्रकार प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत 101 अधिकारियों को 202 गांव गोद दिये गये। इन्हें भी मतदाता जागरूकता ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया। दिव्यांगजनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहरवासियों को मोटीवेट किया गया। वॉक फार रन के तहत लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर शहरवासियों को जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि आपके जिले का मुखिया जनपद की शान को चार चांद लगाने में दिन-रात एक कर रहे हैं तो आप लोग तो यहां के निवासी हैं। इसलिए आप लोंगो का नैतिक दायित्व है कि अपने जनपद को आगे बढ़ाने में आगे बढकर कदम से कदम मिलाकर चलें और मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिये जनपद वासियों से अपील कर जनपद का नाम रोशन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शामली और मुजफ्फरपुर में हुए भारी मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम लोंगो ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जो मशक्कत की है, वह व्यर्थ नहीं जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ेगा। उस ग्राम प्रधान को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह लक्ष्य असम्भव नहीं है इसे प्राप्त किया जा सकता है। जिला विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि 23 फरवरी मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रधान अपने ग्राम पंचायत/विद्यालय के भवनों में बने बूथों पर जाकर देख लें। साफ-सफाई एवं कही टूटा-फूटा हो, तो प्राथमिकता के साथ ठीक करा लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक