
महराजगंज। जिले के कलेक्ट्रेट चौकी के पास घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना का विवरण –
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम साबिर बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का निवासी है। युवक महराजगंज के कलेक्ट्रेट चौकी के पास चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था।
घटना के दिन साबिर ने अचानक पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते आग की लपटों में घिरा युवक तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने जब उसे जलते हुए देखा तो किसी तरह आग पर काबू पाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के लिए गोरखपुर रेफर –
घायल साबिर की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि युवक का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया था, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है।
घरेलू विवाद बना आत्मदाह का कारण –
जानकारी के मुताबिक सामने आया है कि युवक का अपनी पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।