असम में झमाझम बारिश, बाढ़ जैसे हालातों में तीन लोगों की मौत

Heavy rain in Assam । असम में लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। चक्रवात असानी के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है। हाफलोंग इलाके में मूसलाधार बारिश ने सड़क का एक हिस्सा बहा दिया है। लगातार बारिश व बाढ़ जैसे हालात से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं होजई और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों को जोड़ने वाली सड़क भी होजई जिले में बाढ़ के पानी में डूब गई है। इसके साथ ही होजई जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रहने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं।

बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

भूस्खलन ने ले ली तीन लोगों की जान

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि शनिवार को दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन की घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि कार्बी आंगलोंग पश्चिम, कछार, धेमाजी, होजई, नगांव और कामरूप के 94 गांवों के कुल 24,681 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट