
भास्कर न्यूज
बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी समेत सभी प्रत्याशियों ने मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने जहां एक बार पुन: जीत दर्ज करने का दावा करते हुए प्रदेश में योगी सरकार बनने का दावा किया, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने चारों सीटों से कांग्रेस की जीत का दावा किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने पं.जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में बने मतदेय स्थल पर मतदान किया। इसके बाद मीडिया में फोटो भी खिंचवाई। साथ ही कहा कि मतदान सभी का अधिकार है। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी बुजुर्ग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक हाथ पकड़कर वहां तक पहुंचाते भी नजर आये। उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों से कहा कि ऐसे मतदाताओं की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। हमें प्रत्येक स्थिति में इस बात का ध्यान रखना चाहिये। वहीं कई बूथों पर पुलिस कर्मी भी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मददगार बने रहे और उन्हें बूथ तक पहुंचाकर वोट डलवाए।

सदर से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी ने मतदान किया। कहा कि भाजपा के पक्ष में सुबह से ही मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। दावा किया कि वे अच्छे मतों से विजयी होंगे और एक बार पुन: प्रदेश में योगी सरकार बनेगी। तिंदवारी से कांग्रेस की प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित ने जखनी गांव में मतदान किया। कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर की पोल खुल चुकी है। जुमलेबाजी के विकास से जनता ऊब चुकी है। इसलिये मतदाताओं ने इस बार कांग्रेस के पक्ष में जमकर मतदान किया है। जीत सुनिश्चित है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सदर विधानसभा में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के मतदेय स्थल में उन्होंने अपना वोट डाला। दावा किया कि जिले की चारों विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आएंगी। कहा कि 10 मार्च के नतीजे सभी को चौंका देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जोश के साथ चुनाव लड़ा है। जनता ने वर्तमान सरकार को बदलाव की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।