बांदा में डीएम ने स्कूल-कालेजों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की देखी प्रगति: शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश

  • निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने की सख्त हिदायत

बांदा। जिलाधिकारी ने पचनेही गांव में राजकीय माडल इंटर कालेज समेत जीजीआईसी तिंदवारी और राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण करते हुए प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत निर्माणाधीन मल्टीपरपज हाल, शौचालय तथा समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत कंप्यूटर लैब भवन का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया। निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने की सख्त हिदायत दी। साथ ही विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जे.रीभा ने बुधवार को पचनेही गांव स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज तिंदवारी और राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बन रहे मल्टीपरपज हाल, शौचालय तथा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत बन रहे कम्प्यूटर लैब एवं इंटर कालेज अमलीकौर के भवन का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री का परीक्षण करते हुये निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने तथा निर्धारित समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। विद्यालयों में सफाई, अधिक से अधिक नामांकन, निर्धारित समय से पठन-पाठन करने तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार समेत संबंधित कार्यदाई संस्था अवर अभियंता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन