बांदा में लोगों पर चढ़ा होली का खुमार, रंग-बिरंगी पिचकारियों से सज गया बाजार

रंग, अबीर के साथ पिचकारी और मुखौटों की लगी दुकानें

अबकी होली पर हर्बल गुलाल व रंगों की डिमांड बढ़ी

भास्कर न्यूज

बांदा। रंगों के पर्व होली का खुमार बाजार पर चढ़ गया है। रंगीली धूम नजर आने लगी है। बाजार सजकर तैयार हैं। सुबह से देर शाम तक बाजार में चहल-पहल जारी है। दुकानों, प्रतिष्ठानों पर खरीदारों की आवाजाही शुरू हो जाने से व्यापारी भी खुश दिख रहे हैं। दुकानदारों को होली पर अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। दिन चढ़ने के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को खरीदारी के लिए बाजार आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ये देर शाम तक चलता रहता है।

17 मार्च को होलिका दहन होगा। इसके बाद दो दिनों तक पूरे जनपद में रंगों के त्योहार होली की धूम शुरू हो जाएगी। होली को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। बाजार में भी इसकी रौनक साफ तौर पर देखी जा सकती है। बाजार में रंगों की दुकानें जगह-जगह सज गई हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बाजार होली के सामानों से गुलजार हो गए हैं। रंग, अबीर के साथ पिचकारी और मुखौटे से बाजार सज गया है। मोदी और योगी मुखौटे बच्चों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में एक से बढ़ कर एक पिचकारी दिखाई पड़ रही है। होली में इस बार त्योहार पर हर्बल गुलाल की डिमांड देखी जा रही है। होली पर्व पर रंग, पकवान और नए कपड़ों का खास महत्व रहता है। दुकानों पर भी मेवा, मैदा और वनस्पति के खरीदारों की भीड़ दिख रही है। मोटू पतलू और एयर गन की पिचकारियां बच्चों को खूब भा रही है। बाजार में एके-47 की पिचकारियां भी पहुंच गई है। डोरेमॉन, छोटा भीम और मिकी-डोनाल्ड, पिट्टू बैग, पाइन गन, प्रेसर गन, सुपर गन, किटी बैग, टंकी फुल, पुशिंग पिचकारी पिचकारी व राजस्थानी पगड़ी की भी बिक्री जोरों पर है। बैलून वाली पिचकारियां भी बाजार में पहुंच गई है। दुकानों पर गुझिया के सामानों की खूब खरीदारी हो रही है। सुबह से देर रात कर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इस बार लोग रंगों की खरीददारी करने में सावधानी बरत रहे हैं। कार्टून और खिलौनों वाली पिचकारी की भी डिमांड देखी जा रही है। बाजार में फिल्मी हस्तियों के मुखौटों के साथ साथ क्रिकेट और अन्य खिलाड़ियों के मुखौटे खूब बिक रहे है।

पिचकारी और फेस मास्क पर मोदी-योगी का क्रेज

यूपी में दोबारा मोदी और योगी की सरकार बनने के बाद होली के उत्साह में रंग चढ़ने लगे हैं। बाजारों में होली की तैयारी में दुकानें सज गई है। इस होली त्योहार के मद्देनजर मोदी-योगी फोटो लगी पिचकारी व अबीर-गुलाल से बाजार सज गए हैं। इस बार की होली में चाइनीज पिचकारी की मांग बाजारों में फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। इसके साथ ही इस पिचकारियों पर मोदी का राज के साथ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी दिखा। बाजारों में रंग-गुलाल, अबीर, तरह-तरह की पिचकारी के साथ आकर्षक टोपी व मुखौटा बाजार में उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें