बरेली में रामजनम यादव को सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज, निलंबित अफसर अलंकार अग्निहोत्री के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा

बरेली । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के बाद निलंबित किए गए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के मामले में बुधवार को बरेली जिला प्रशासन ने दो अहम फैसले लिए हैं। एक ओर सुबह उनके सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा किया गया, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए अपर उप जिलाधिकारी सदर राम जनम यादव को प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज आदेश जारी कर अपर उप जिलाधिकारी सदर राम जनम यादव को प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, बरेली का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया शासकीय कार्यहित में यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अतिरिक्त प्रभार के लिए कोई अलग भत्ता देय नहीं होगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नगर प्रशासन में किसी तरह का शून्य न रहे, इसी उद्देश्य से यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक लागू की गई है।

इस्तीफा और निलंबन के तीसरे दिन बुधधार काे भी अलंकार अग्निहोत्री अपने सरकारी आवास में ही मौजूद हैं। मंगलवार रात से उनके समर्थक दामोदर पार्क और सिटी मजिस्ट्रेट आवास के आसपास डटे रहे। समर्थकों को आशंका थी कि उन्हें किसी गोपनीय स्थान पर ले जाया जा सकता है, हालांकि प्रशासन की ओर से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। एहतियातन पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट आवास के गेट पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

गणतंत्र दिवस पर दिया था त्यागपत्र

गौरतलब है कि सोमवार को गणतंत्र दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में ध्वज फहराने के कार्यक्रम के बाद 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्होंने यूजीसी कानून और शंकराचार्य से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। देर शाम वह जिलाधिकारी से मिलने उनके आवास पहुंचे। बाहर निकलने के बाद उन्होंने डीएम आवास में 45 मिनट तक बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया, जिसे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उसी रात उन्हें निलंबित करते हुए शामली कलेक्ट्रेट से संबद्ध कर दिया गया। मामले की जांच मंडलायुक्त बरेली को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 3 = 1
Powered by MathCaptcha