गोंडा में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर नन्दिता के लिए मांगा समर्थन

मुजेहना, गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बग्गीरोड में  समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने बाइक रैली निकाल कर नन्दिता शुक्ला ने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल सवार समर्थकों ने बग्गीरोड बाज़ार के अंतिम छोर तक रैली निकालीं। चुनाव प्रचार में प्रमुख रूप से नित्यानन्द शुक्ल उर्फ़ बब्लू भैया, ब्लॉक प्रमुख पद के पूर्व प्रत्याशी तारिक खान, अंसार अहमद सलमानी, डीण्के तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुएं। इस दौरान कार्यकर्ताओं अथवा आम लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

77 − 67 =
Powered by MathCaptcha