अटारी ( अमृतसर ), । करतारपुर गलियारे को लेकर भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र अटारी में दोनों देशों के अधिकारियों के मध्य गुरुवार को बैठक शुरू हो गयी है। इसके दोपहर तक चलने की उम्मीद है। करीब चार बजे भारतीय अधिकारी प्रेस से मुखातिब होंगे और पाकिस्तान के अधिकारी अपने देश में पांच बजे शाम को प्रेस से बात करेंगे। बैठक से पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ड़ॉ. मोहम्मद फैज़ल ने कहा कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में गलियारा निर्माण का कार्य इस वर्ष नवम्बर में मुकम्मल कर लेगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक का अजेंडा सिर्फ गलियारा मामले को लेकर है, अन्य बातें इस बैठक में नहीं होंगी। भारत ने भी पहले से ही यह स्पष्ट कर चुका है कि इस बैठक का अजेंडा सिर्फ और सिर्फ करतारपुर गलियारा ही होगा। पाकिस्तान से आए शिष्टमंडल में 18 अधिकारी शामिल हैं।
भारत का डेलिगेशन