झाँसी में पति के उत्पीड़न से परेशान महिला ने क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

मोंठ, झाँसी। महिला ने अपने पति पर बर्षों से लगातार उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए सीओ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ग्राम पट्टीकुम्हर्रा निवासी ममता देवी ने क्षेत्राधिकारी को एक लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति लंबे समय से शराब का आदी हैं और नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और घर की संपत्ति की तोड़फोड़ करता है। महिला ने पहले भी चिरगांव थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण वह अब क्षेत्राधिकारी की शरण में पहुंची हैं।

ममता देवी का आरोप है कि उसका पति उसे घर में रहने नहीं देता और अक्सर घर से बाहर निकालने की धमकी देता है। इतना ही नहीं, उसे इस बात का भी डर है कि पति जमीन बेच सकता है, जिससे उसका भविष्य अनिश्चित हो सकता है। पीड़िता ने प्रशासन से अपील की है कि उसे उसके जमीनी हक दिलाये जाएं और पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसका घर सुरक्षित रह सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन