कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकियों का सुरक्षाबलों ने किया काम तमाम

Image result for मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार व गोला-बारूद बरामद

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा क्षेत्र में बुधवार की सुबह आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया है। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुलगाम में मोबाइल, इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के जिले के गोपालपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 34 आरआर, पुलिस के विशेष दल (एसओजी) तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही उन पर गोलीबारी शुरू दी, जिसके बाद मुठभेड़ में हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से उनके शव और हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की छिपे होने की संभावना के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। खबर लिखने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट