पीलीभीत में सपाइयों ने पी.डी.ए. की पंचायत में मनाई बाबा साहब की जयंती

पूरनपुर,पीलीभीत। सोमवार को 129 विधानसभा पूरनपुर के ग्राम धर्मापुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पी०डी०ए० चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान को बचाने, बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने, सामाजिक न्याय, महंगाई, बेरोजगारी और जाति जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जन चौपाल के माध्यम से पी.डी.ए. (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) आंदोलन को और अधिक मजबूती देने की अपील की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ. सुरेन्द्र गंगवार, जिला सचिव मुनेन्दर भारती, जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल, जिला महासचिव शरद यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र एवं देवेन्द्र कुमार, जिला सचिव प्यारे लाल, विधानसभा अध्यक्ष शमशुल हसन खान, वीरेंद्र पाल, आशुतोष यादव, संतराम कुशवाह, अमित वर्मा, एस.ए. खान, सुनील यादव, डालचंद कश्यप सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन