पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन में, मुख्यमंत्री पहुंचे लक्सर

कंधे पर उठाकर मुख्यमंत्री का स्वागत करते भाजपाई

वोट काटने को चुनाव में उतारे प्रत्याशी: धामी

कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठाकर किया जोरदार स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

लक्सर। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रांतर्गत जिले की 11 विधानसभाओं सहित कुल 54 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल संबोधन किया। इस दौरान लक्सर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की जहां उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में 1750 रुपए कीमत की वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराई जबकि विपक्ष ने इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर इसके खिलाफ़ अनर्गल ढिंढोरा पीटा। इतना ही नहीं कोरोना काल मे विपक्ष का कोई भी नेता जमीन पर किसी की मदद के लिए नजर नहीं आया मगर केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज मुहैया करवाया जो 2022 तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना को स्वास्थ्य क्षेत्र की विशाल योजना करार देकर उज्ज्वला योजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और इंद्रधनुष जैसी तमाम योजनाओं की उपलब्धि गिनाई उन्होंने कांग्रेस पर विकास से वंचित कर देश को 60 वर्षों तक लूटने का आरोप लगाया मुख्यमंत्री ने बताया कि देशभर की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सड़कों का जाल बिछाकर कायाकल्प किया जा चुका है। इतना ही नहीं हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज और रिंग रोड की सौगात भी भाजपा शासित डबल इंजन सरकार की देन है। उन्होने कांग्रेस के राहुल गांधी पर बिना नाम लिए कहा कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का बयान देने और कभी धर्म की बात ना करने वाले भी आज गंगा आरती करने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरे 5 महीनों के कार्यकाल में 500 से भी ज्यादा फैसले लिए गए मगर चुनाव में भाजपा का वोट काटने के लिए भी जमीन पर प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं। वंही लक्सर सहित ज्वालापुर, कलियर, रूड़की, लक्सर, मंगलोर, झबरेड़ा, रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण आदि विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक