दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के उपरांत जॉइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना ने अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात रामपुर, थाना प्रभारी निरीक्षक, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सहायक सम्भागीय परिवहन
अधिकारी के साथ तहसील सदर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्यमार्गों पर ऐसे स्थान जहां पर सड़क दुघटनाएं घटित होने की सम्भावना बनी रहती है उनका चिन्हीकरण एवं निरीक्षण किया गया।
तहसील सादर क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्गों पर चिन्हीकरण किये गए ब्लैक स्पॉटों में कोसीपुल सिविल लाईन, सीआरपीएफ गेट सिविल लाइंस, पसियापुरा बाईपास सिविल लाइन, मेघानगला शहजादनगर, धमौरा बाईपास शहजादनगर शामिल हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के साथ ही एआरटीओ द्वारा रामपुर शहर स्थित रोडवेज बस अड्डा और परिवहन अधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां अपनाने के लिए जागरूक किया गया।