
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल को लेकर दिल्ली में किसानों द्वारा इस कानून के प्रति अपना विरोध जताया जा रहा है। समय व्यतीत होने के साथ-साथ यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी आंदोलन में परिवर्तित होता जा रहा है। सभी विपक्षी पार्टियां भी इस आंदोलन का हिस्सा बनती जा रही हैं।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी वाराणसी के जिला महासचिव आनंद मौर्या एवं पूर्व विधायक रोहनियां महेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा के उचगांव, फत्तेगंज, दाउद्पुर, कोरौता, तुलाचक गांव में किसान आंदोलन के समर्थन में गुरूवार को चौथे दिन किसान पदयात्रा निकाला गया और गांव गांव जाकर किसानों को इस काले कानून के बारे में बताया गया। इसके पश्चात तुलाचक गांव में चौपाल लगाया गया चौपाल के माध्यम से किसानों को कृषि विरोधी काले कानून के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह पटेल पूर्व विधायक रोहनियां, आनंद मौर्य जिला महासचिव, राम प्रकाश पटेल, कन्हैया राजभर, संजय यादव प्रमुख छब्बू यादव, जमुना पटेल, पटवारी यादव, मटरू यादव, राम बली पटेल, विजय यादव, लालमन पटेल, विशाल गुप्ता, दशरथ यादव, बेचू यादव, रामजी यादव, सोम्मर यादव आदि लोग उपस्थित थे।










