
- सकरन की बगहाढ़ाक गौशाला में संरक्षित तीन सैकड़ा गौवंशों को खिलाई गई गोभी
सांडा-सीतापुर। सकरन की गौशालाओं में संरक्षित बेसहारा गौवंशों की बेहतरी और उनके पोषण को लेकर सकरन के बीडीओ श्रीश गुप्ता के द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है।
खंड विकास अधिकारी सकरन ने किरतापुर गौशाला के बाद आज मंगलवार को बगहाढ़ाक की गौशाला में जहां तीन सैकड़ा से अधिक बेसहारा गौवंशों को संरक्षित किया गया है। उन्हें 11 कुंतल गोभी का भोग लगाया गया।
बीडीओ सकरन के द्वारा किए जा रहे ऐसे पुनीत कार्य से गौवंशों के पोषण में सुधार हो रहा है। क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के द्वारा बीडीओ सकरन के द्वारा गौमाता के बेहतर जीवन के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों की सराहना की जा रही है।