सीतापुर में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

जिले भर के शिव मंदिरों पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, पूजा अर्चना कर मांगा आर्शीवाद

सीतापुर। महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर जिले भर के शिवालय हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। जिले के शिवमंदिरों पर सुबह चार बजे से ही दर्शन व पूजन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था। मंदिर के दरवाजे खुलते ही सभी ने पूजा अर्चना की और भगवान से आर्शीवाद मांगा। वहीं जिले भर में जगह-जगह रूद्राभिषेक के पाठ तथा भजन कीर्तन होते रहे। वहीं जिले की विभिन्न कस्बों तथा गांवों में भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। सीतापुर के श्यामलनाथ, नर्मदेश्वर भगवान, जंगलीनाथ मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की। वहीं माल गोदाम स्थित शिव मंदिर में रात को जागरण कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें आए हुए लक्खा सिंह ने रात भर भजन गाए।  

नैमिषारण्य संवाददाता के अनुसार नैमिषारण्य तीर्थ में आज शिवरात्रि पर्व पर नगर के शिव मंदिरों में उत्सव जैसा माहौल रहा। आज चक्रतीर्थ स्थित भूतेश्वर नाथ मन्दिर, रूद्रावर्त, प्राचीन देवदेवेश्वर मन्दिर, काशी विश्वनाथ मन्दिर, सिद्धेश्वर नाथ मन्दिर, महामृत्युंजय मन्दिर आदि शिवमंदिरों में जहां सुबह चार बजे से ही भक्तो ने शिव जी का रुद्राभिषेक और जल से अभिषेक करने के साथ भांग दूध, मेवा, धतूरा, बेलपत्र, फल चन्दन आदि से भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की।

वहीं बिसवां संवाददाता के अनुसार कस्बे के पूर्वी कोने पर बाबा माधव दास मठ, पश्चिमी कोने पर बाबा दूधनाथ मंदिर एवं कस्बे के मध्य में बाबा विश्वनाथ का मंदिर, उत्तरी कोने पर बाबा दुर्गेश्वर नाथ मंदिर, दक्षिणी कोने पर बाबा खम्भेश्वर नाथ मंदिर पत्थर शिवाला आदि मंदिरों पर जाकर भक्तों ने पूजा पाठ किया तथा भंडारा का आयोजन किया। इसी तरह से जिले के सिधौली, महोली, महमूदाबाद, लहरपुर, हरगांव, रेउसा, जहंगीराबाद, पिसावां, मिश्रिख, संदना, रामकोट आदि तमाम क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की और आर्शीवाद मांगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट