सुलतानपुर में किन्नरों के दो पक्षों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

किन्नरों का ग्रुप

 सुलतानपुर। क्षेत्र बंटवारे को लेकर सुलतानपुर में किन्नरों में आपस में ही विवाद हो गया। हाल यह रहा कि एक पक्ष के किन्नर ने न सिर्फ दूसरे पक्ष के किन्नर की जमकर पिटाई कर दी बल्कि उसकी तरफ के दो किन्नरों का अपहरण भी कर लिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ साथ अपहृत किन्नरों को भी छुड़वा लिया। साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।

मामला है कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां जौनपुर जिले के शाहगंज की रहने वाली दीपा किन्नर बुद्धवार को अपने साथियों के साथ दोस्तपुर से कादीपुर वापस लौट रही थी। रास्ते में सरैया बाजार में बबिता किन्नर ने अपने साथियों के साथ दीपा और उसके साथियों को रोक लिया और विवाद करने लगी। इसी विवाद के दौरान बबिता किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शालू की जमकर पिटाई की और दीपा के गले की चैन खींच ली। इतना ही नही बेखौफ बबिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाखा और मुस्कान को भी अगवा कर अपने साथ ले गए। आनन फानन दीपा किन्नर कादीपुर कोतवाली पहुंचीं और पूरे मामले की लिखित शिकायत की। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बबिता किन्नर समेत उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही अगवा की गई विशाखा और मुस्कान को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने के साथ साथ आरोपी किन्नरों पर कार्यवाही में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 59 = 68
Powered by MathCaptcha