भोजपुर महोत्सव के तीसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें डॉ. कुमार विश्वास नई दिल्ली, शिखा दीप्ति नोएडा, शंभू शिखर नोएडा, मदन मोहन समर गोपाल और संदीप शर्मा धार ने कविताओं की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान अन्य कवि अपनी कविताएं सुना रहे थे तो उपस्थित श्रोता बार-बार कुमार विश्वास को सुनने के लिए बेताब हो रहे थे। इसी बीच कुमार विश्वास उठे और माइक थामा, माइक थमते ही तालियां बजना शुरू हुईं, पर माइक ठीक नहीं होने और सही आवाज नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए बोले – माइक सरकारी है, उसकी आवाज उतनी ही निकलेगी, जितनी सरकार चाहेगी।
उन्होंने कहा मैं पहली बार भोजपुर आया हूं और सरकारी कार्यक्रम करता नहीं हूं, पर मध्यप्रदेश सरकार और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने मुझे फोन किया और कहा कि आप कार्यक्रम में नहीं, आप तो भगवान भोले के दर्शन करने आ जाइए तो मैंने सोचा दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन कर लेता हूं। इसके बाद उन्होंने श्रोताओं से कहा कि मन लगाकर कवियों की कविताएं सुनें। उन्होंने कहा कि भोपाल धार और विदिशा के लोगों ने बहुत अच्छी तरीके से मुझे सुना था। मुझे पैसे भले कम मिले पर लोगों ने सुना तो बहुत अच्छे तरीके से। मेरे साथ आए हुए सभी कवि बहुत अच्छी कविताएं सुनाते हैं, कृपया कर इन्हें सुनें।