शहर में अदबो एहतराम और शानो शौकत से निकला जुलूसे मोहम्मदी

शहर में गूंजीं सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है की सदायें

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। शहर में जश्न ईद मीलादुन्नबी बड़े ही अदबो एहतराम के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज ने जहां रसूल अल्लाह की आमद की खुशी में मस्जिदों, चौराहों, मोहल्लों और मकानों में आकर्षक सजावट की वहीं शहर की विभिन्न अंजुमनों ने विशाल जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर जश्न मनाया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहा।
अंजुमन ए हुसैनिया के संरक्षक हाजी गुड्डू मंसूरी, अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा के नेतृत्व और उलेमाओं की सरपरस्ती में नया शहर से जुलूसे मोहम्मदी आन बान और शान से अदबो एहतराम के साथ उठा जिसे मुख्य अतिथि सीओ सिटी अमित कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व नदीम एड. के संचालन में मौलाना वाजिद अशरफी, मौलाना जाहिद रजा ने तकरीर की। चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, वरिष्ठ पत्रकार जुनैद तैमूरी, मसूद तैमूरी, शिया समाज की अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज नक़वी, इन्तिजार अहमद, इकबाल कुरैशी, मो. शाहिद मो कमेटी के संरक्षक हाजी गुड्डू मंसूरी, अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा ने शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। दूसरा जुलूसे मोहम्मदी अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन के बैनर तले मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन नई बस्ती से आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी, संरक्षक अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन हाजी अज़ीम वारसी, अध्यक्ष हाजी रहीस अहमद, जनरल सेक्रेटरी वाईके शफी चिश्ती की देखरेख में उठा जिसे डॉ. मो. शुएब नईमी चिश्ती सज्जादा नशीन दरगाह चिशितया नईमिया साबित गंज व मौलाना उबैदुर्रह्मान कादरी अध्यक्ष जमात रजाये मुस्तफा
ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जुलूस नया शहर पहुंचकर अंजुमन हुसैनिया के जुलूस में शामिल हो गया। जुलूसे मोहम्मदी नया शहर, रामगंज, कबीरगंज, कटरा सेवा कली, कटरा शहाब खां, शाहकमर, मेवाती टोला, उर्दू मोहल्ला, नोरंगाबाद, नया शहर, सबितगंज, तहसील, शाहगंज, पचराहा, मिश्री टोला, नगर पालिका, रामगंज होकर नया शहर पर समाप्त हुआ। जुलूस की व्यवस्था में खुर्शीद अहमद, सकलैन खलील, नूरैन वारसी, शुएब रूमी, असरार टिंकू, हाजी दिलशाद सहित अंजुमन के समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
जुलूसे मोहम्मदी में शामिल मक्का मदीना, पंजतन पाक सहित विभिन तुगरे आकर्षण का केंद्र रहे। जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है, नारे तकबीर अल्लाहहु अकबर की सदायें गूंज रही थीं। जुलूस का जगह जगह जोशीला स्वागत हुआ। जुलूसे मोहम्मदी में हाजी खादिम अब्बास, हनी वारसी, मुमताज चौधरी, हाफिज मो. अहमद, हाफिज फैजान चिश्ती, हाफिज शहवाज अनवर, कारी उमर बरकाती, हाफिज फुरकान रजा, हाफिज कैफ रजा, वहाज अली निहाल, डॉ. अयाज अली, राहत हुसैन रिजवी, कामरान खान, जैनुल आबेदीन, डॉ. मरगूब अहमद सहित हजारों लोगों ने भाग लिया। इसी क्रम में उर्दू मोहल्ला से करीब 175 वर्ष पुराना जुलूसे मोहम्मदी झंडा सरपरस्त जमीर उल्लाह दुलारे, ईद मीलादुन्नबी कमेटी उर्दू मोहल्ला के अध्यक्ष कुंवर रफत अली के नेतृत्व व उलेमाओं की सरपरस्ती में उठा। जुलूसे मोहम्मदी को कारी सरफराज आलम निजामी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस ने शानो शौकत के साथ शहर का भ्रमण किया। जुलूस में डॉ. मो. शुएब नईमी चिश्ती, मौलाना जाहिद रजा, मौलाना उबैदुर्रह्मान कादरी, मौलाना याकूब, हाजी फजल यूसुफ, सेकेट्री शफीक अहमद, डॉ. शमसुद्दीन सईदी, शफी अहमद बालक, शावेज नक़वी, आरिफ मेव, सिकन्दर मेव, जुहैर फैयाज, मुस्तकीम कादरी, गुड्डू अब्बासी, आमिर फैयाज, मसरूर खान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें