भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस जिले की जिला योजना समीक्षा बैठक आगरा रोड स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व ब्रजप्रान्त की प्रान्त सह मंत्री प्रियंका तिवारी, विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जिला विस्तारक राज मिश्रा तथा जिला संयोजक गौरव रावत मौजूद थे।
बैठक में आगामी कार्य योजना पर चर्चा एवं गत वर्ष हुए कार्यों की समीक्षा की गई। अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी वर्ष की योजना, विस्तारक योजना, आयाम कार्य की गतिविधि, राज्य की वर्तमान परिस्थिति एवं सांगठनिक विषयों पर योजना बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ वर्ष 1949 में परिषद की स्थापना की गई थी। विद्यार्थी परिषद ठहरा हुआ इतिहास नही है बल्कि लगातार इतिहास बना रही है। लगातार आयाम बढ़ रहे हैं।
विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा कि “राष्ट्र के प्रति निष्ठा, युवाओं की आवाज एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक विद्यार्थी परिषद है। राष्ट्र का झंडा ही परिषद का एजेंडा है। जिला योजना समीक्षा बैठक में हाथरस जनपद के हाथरस सदर, सासनी, सादाबाद, सहपऊ, सिकंदराराव तथा मुरसान से कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, शीतर लहर बढ़ने के आसार, अभी-अभी आया मौसम का ताज़ा अपडेट
बड़ी खबर, दिल्ली, प्रदेश