देश की जनता सपाबसपा गठबन्धन को नकार रही है ये दोनो लोग बारी-बारी से प्रदेश को लूट चुके है और अब एक साथ मिलकर देश लूटने के प्रयास में है जिसे भाजपा एवं देश की जनता नाकाम साबित कर देगी. उक्त बाते उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य 61वी लोकसभा सीट के प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा महादेवा विधान सभा के बनकटी नगर पंचायत में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि काग्रेस के प्रत्याशी एवं महा गठबन्धन के प्रत्याशियों को यहॉ की जनता नकार चुकी है.
इस बीच बस्ती में चुनावी रैल में एक बड़ी अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद की चुनावी सभा से से ऐसी तस्वीरें आईं हैं जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर हँसी आ जाएगी. मिली सूचना के अनुसार, यहां मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपना भाषण दे रहे थे, लेकिन मंच के नीचे लोगों में समोसे को लेकर लूट देखने को मिली. यहां समोसे लूटने की होड़ मच गई. लोगों एक-दूसरे को धक्का देते हुए समोसे पर टूट पड़े. यहां तक कि कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हो गयी.
इस बीच बताते चले इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री ने मौर्य जाति के नाम पर वोटरो को साधने की कोशिश करते हुये कहा कि देश के मुखिया प्रधान मंत्री पिछडो के बेटा है. इस लिए जिसे ये विपक्षी दल पचा नही पा रहे। इस लिए एक साथ मिलकर महागबन्धन बना कर चुनाव मैदान में है उन्होने सपा मुखिया अखिलेष यादव पर कटाक्ष करते हुये कहा कि जो अपने पिता का नही हुआ वह अपनी बूआ का क्या होगा। चुनाव बाद यह महा गठबन्धन ठगबन्धन में बदल जायेगा.
मोर्य ने कहा कि काग्रेस आईसीयू में चली गयी, साइकिल पंचर हो गयी और हाथी बौरा गयी है। मोदी सरकार बनने पर जम्बूकाश्मीर से धारा 370हटेगा, मन्दिर वही बनेगा. देश में पप्पू नही विकास पुरूष की जरूरतहै देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में मजबूत है।इस अवसर पर डुमरियागंज के भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, बस्ती के प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी, के साथ विधायक दयाराम चौधरी,संजय जायसवाल, रविसोनकर, अजय सिंह गौतम,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल]कात्यानी चर्तुबेदी, राजेन्द्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.