
जयपुर। सालासर में हाईवे को चौड़ा करने के लिए राम दरबार की मूर्ति गिराए जाने के मामले में आज विधानसभा में हंगामे के आसार हैं। बीजेपी ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने की रणनीति तैयार की है। इस पूरे मामले में कल पीडब्ल्यूडी ने भी मान लिया था कि सड़क चौड़ा करने का काम स्टेट की एजेंसी ही कर रही है। इसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी कांग्रेस पर गलतबयानी का आरोप लगा रही है।
स्पीकर ने नहीं दी थी अनुमति
कल शून्यकाल में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी थी। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने राजेंद्र राठौड़ को यह कहकर अनुमति नहीं दी थी कि भारत सरकार की संस्था और कॉन्ट्रैक्टर ही उस सड़क का काम कर रहा है, इसलिए डिस्कसन नहीं हो सकता। बाद में शाम को स्पीकर ने गलती सुधारते हुए कहा कि भारत सरकार की जगह पीडब्ल्यूडी समझा जाए। स्पीकर ने कहा था कि भगवान राम की मूर्ति वहां पर लगी हुई थी, उसे जिस तरह से गिराया गया, वह दुर्भाग्यूपर्ण है। पीडब्ल्यूडी भविष्य में ध्यान रखे।
पर्यटन मंत्री बोले- विधायक जवाब पर हंसेंगे इसलिए पूरा नहीं पढ़ा
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत के सवाल का पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पूरा जवाब नहीं दिया। वल्लभनगर की पंचायत समिति कुराबड में जगत माता मंदिर, भीण्डर में केलेश्वर महादेव लूणदा और मेनार बर्ड सेंचुरी का पर्यटन की दृष्टि से विकास क योजना से जुड़ा सवाल था। स्पीकर ने पर्यटन मंत्री से जब जवाब पूरा नहीं पढ़ने पर आपत्ति् की तो पर्यटन मंत्री ने कहा कि इसका जवाब वही पारंपरिक था कि वित्तीय संसाधन उपलब्ध होने पर योजना बनाई जाएगी, मैंने देखा कि विधायक इस जवाब पर हंसेंगे इसलिए पूरा नहीं पढ़ा।
रामलुभाया कमेटी रिपोर्ट के बाद जिले बनेंगे- राजस्व मंत्री
बालोतरा को जिला बनाने से जुड़े सवाल पर कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने सदन में राजस्व मंत्री से कहा कि मैंने प्रण लिया है, त्याग किया है, तो आप जिला बनाओगे या निराश करोगे। इस पर राजस्व् मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में जिले बनाने के लिए कमेटी बना दी है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद फैसला होगा। 6 महीने में कमेटी रिपोर्ट दे देगी। मुख्यमंत्री ने इनकी मांग के बाद कमेटी बना दी है। अब विधायक जूते पहन लें, जूते नहीं तो चप्पल ही पहन लीजिए।
कमेटी रिपोर्ट आने तक जूते पहन लीजिए- स्पीकर सीपी
इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने मदन प्रजापत से कहा कि सारे सदन की भावना है कि आपने प्रण लिया है तो कमेटी की रिपोर्ट आने तक आप जूते पहन लीजिए, बाद में आगे फैसला कर लेना। उल्लेखनीय है कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 23 फरवरी से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने जूते पहनना छोड़ रखा है, प्रजापत नंगे पैर ही घूम रहे हैं।