गाजियाबाद। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक बिना किसी विवाद के संपन्न हो गई। इस बैठक में वर्ष 2022 -23 के लिए 33 करोड़ रुपए का बजट पास हो गया। जिसमें साढ़े सात करोड़ रुपए का बजट विकास कार्य के लिए रखा गया है। हालांकि पिछली बैठक में हंगामा करने वाले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर जिला पंचायत कार्यालय तो पहुंचे लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके बाद बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गई । जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 13 सदस्य शामिल हुए और कोरम पूरा हो गया । बैठक में धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर, मोदीनगर की विधायक डॉ मंजू शिवाच, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक,अपर मुख्य अधिकारी अशरफ अली भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक में 2022 -23 के लिए कुल 33 करोड़ के कार्यों का बजट पेश किया गया जिसे पास कर दिया गया। इसमें साढ़े सात करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए रखे गए हैं जबकि बाकी पंचायत के वेतन व अन्य मध्य के के लिए प्रावधान किया गया है । इनमें सुराना में पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, समय पुर गांव में रास्ता निर्माण, शहीद मेजर आशाराम अस्पताल के जीर्णोद्धार,अमीपुर गांव में 2 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण का प्रस्ताव पास कर दिया गया। बैठक में रखे गए प्रस्ताव पास कर दिए गए। आपको बता दें कि पिछली बार बैठक विवाद के चलते नहीं हो सकी थी विवाद यह था कि बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्य ना होकर उनके परिजन उपस्थित थे। जिसका लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विरोध किया था और बैठक स्थगित कर दी गई थी आज बैठक संपन्न हो गई।
खबरें और भी हैं...