
लखनऊ । आज स्वर्गीय कुनिशा शुक्ला की स्मृति के उपलक्ष्य में उनके भाई दिनेश कुमार शुक्ल ने बहन की स्मृति पर लोकबंधु अस्पताल दो व्हील चेयर भेंट कर बहन कुनिशा को याद किया है। दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया है कि मेरी बहन स्वर्गीय कुनिशा दिव्यांग थी।
और प्रधान सहायक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार लखनऊ में कार्यरत थीं। और अच्छे सामाजिक व्यवहार और समाज सेवी के रूप में काम करने वाली कुनिशा को उत्तर प्रदेश राज्यपाल ने पुरस्कार भी भेंट किया था।
इसी दौरान डॉ जय शंकर त्रिपाठी ने बताया है। कि जनता की सेवा समाज में किसी भी तरीके से की जा सकती है। बस आपके पास सेवा भाव होना चाहिए और उसी सेवा भाव के लोगों की मदद करते रहने चाहिए