
लाखों से बने शौचालय कहीं ध्वस्त तो कहीं पर पड़ा है ताला
मोदी-योगी सरकार की मंशा को पलीता लगा रही नगर पालिका गुलावठी
-हिमांशु गाविल/दैनिक भास्कर-
गुलावठी। सरकारी पैसे को कैसे ठिकाने लगाया जाता है और कागजों में काम करा किस प्रकार शासन-प्रशासन की निगाहों में धूल झोंकी जाती है, इसका उदाहरण नगर पालिका प्रशासन गुलावठी से देखा जा सकता है। देश व प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बनवाने के लिए नगर पालिकाओं को जमकर पैसा दे रही है। इसी के तहत गुलावठी नगर पालिका प्रशासन ने सामुदायिक शौचालय तो शहर में बहुत बनवाए, लेकिन इनमें से कुछ ध्वस्त हो चुके हैं तो कुछ शौचालयों पर हर वक्त ताला पड़ा रहता है, जिस कारण स्वच्छ भारत मिशन को गुलावठी में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है।
एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण, दूसरी तरफ गुलावठी में सार्वजनिक शौचालय ढहाने का काम। कुछ समय पहले ही गुलावठी में लाखों की कीमत से बने सार्वजनिक शौचालय को रातों-रात ध्वस्त कर दिया गया। आखिर किन लोगों ने किस उद्देश्य के तहत शौचालय ध्वस्त करने का काम किया है, इसकी जानकारी पालिका प्रशासन के पास भी नहीं है। मामला मीडिया तक पहुंचने के बाद पालिका ने इसका पुनरूद्धार कराने का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद गुलावठी ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत यातायात प्रबंधन हेतु मेरठ-बुलंदशहर रोड पर एमरॉल्ड मैरिज होम के पास बस स्टैंड एवं जनसुविधा हेतु शौचालय व पेयजल व्यवस्था कार्य का निर्माण कराया था। जिस दिन से यह बस स्टैंड व शौचालय बनकर तैयार हुआ, उस दिन से ही महज शोपीस रहा। ना बस स्टैंड पर बस रूकनी शुरू हुईं और ना ही सार्वजनिक शौचालय के गेट। सो लाखों रूपये के निर्माण महज शोपीस साबित हुए और पब्लिक को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका। हां इस बीच कुछ लोगों ने जरूर शौचालय को ढहाने का ही कारनामा कर डाला। शौचालय किसने ढहाया, इस पर आसपास भी जानकारी की गई तो कोई भी व्यक्ति खुलकर नहीं बोल पाया। हां जिस किसी की भी निगाह इस शौचालय की ओर जाती है, वो ही हैरत में पड़ जाता है। यह शौचालय तो ध्वस्त ही कर दिया गया, जबकि गुलावठी में हापुड़ रोड पर शिवांग पेट्रोल पंप के सामने नगर पालिका द्वारा ही बनवाए गए सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा रहता है, जिसका आज तक लाभ जनता को नहीं मिल सका। केवल कागजों में नगर पालिका शौचालयों का जनता को लाभ दिखा रही और अपनी पीठ खुद ही ठोंक रही है।
ईओ बोले, मामले की कराई जा रही जांच
गुलावठी। नगर पालिका गुलावठी के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना से इस संबंध में बात की गईं तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच कराई जा रही है। संभवतः किसी ट्रक द्वारा रात में बैक करते हुए यह कार्य किया गया, जिसके ड्राइवर के नाम व पते की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।