
एसडीएम ने टीकाकरण का लिया जायजा दिया आवश्यक निर्देश
सिराज अली/अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। कोविड 19 की सुरक्षा को देखते हुए व कोरोना वैक्सीन लगवाने मे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों मे काफी उत्साह दिखा सीएचसी जरवल के अलावा सीएचसी कैसरगंज मे टीकाकरण के दौरान चाक चौबन्द व्यवस्था देखने को मिली कैसरगंज की सीएचसी मे टीकाकरण का लक्ष्य तीन सौ व जरवल की सीएचसी पर दो सौ तेइस था जिसमे दोपहर बारह बजे तक समाचार संकलन तक 70% लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा चुकी थी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के डॉ एन के सिंह को को कोरोना का पहला टीका लगवाया गया।कैसरगंज सीएचसी के अधिक्षक डॉ एन के सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रयास से असंभव को संभव किया गया है और कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन तैयार की गई है वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन लगने के बाद वह अच्छा फील कर रहे हैं इसमें कोई समस्या नहीं है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है यह वैक्सीन सरकार द्वारा सभी नागरिकों को फ्री में लगाई जाएगी l जरवल सीएचसी के अधिक्षक डॉ निखिल सिंह वर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद कही कोई समस्या नहीं है l इस अवसर पर डॉ रूचि वर्मा,ऋषभ मिश्रा, लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद रहे दोनों केन्द्र का एसडीएम महेश कुमार कैथल औचक्क निरीक्षण कर केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।










