यूपी में सरेआम भाजपा नेता की दबंगई, महिला के साथ की मारपीट फिर के कपड़े फाड़े! 

यूपी के मेरठ शहर में भाजपा नेता द्वारा एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मारे जाने के बाद हंगामा हो गया। दंपती के पति द्वारा इसका विरोध किए जाने पर भाजपा के आईटी विभाग के जिला संयोजक ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद में थाने पहुंचकर दोनों पक्षों में जमकर महाभारत देखने को मिला ।

क्या है मामला

सूत्रों के मुताबिक इस घटना पर आग बबूला हुए  दंपती ने चिल्ला-चिल्ला कर रुकवा ली। उसके बाद महिला भाजपा नेता की गाड़ी के आगे लेट गई, इस दौरान बीच सड़क हंगामा हुए और मेघदूत पुलिया स्थित चौराहे पर जाम लग गया। काफी गहमागहमी के बीच पुलिस के आने पर ही दंपती वहां से हटे।  बताते चले बता दें कि एक दंपती सोमवार को दवाई लेने के लिए के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेघदूत चौराहे पर ज्यादा ट्रैफिक था। तभी भाजपा नेता की गाड़ी ने बाइक सवार दंपती में टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने को लेकर विवाद हो गया। बता दें कि टक्कर मारने का महिला के पति ने विरोध किया तो बीजेपी नेता ने दबंगई दिखाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

विवाद इतना बढ़ गया कि देखने वालो का मजमा लग गया। इस बीच दंपती ने बिना कार्रवाई के थाने से जाने इनकार कर दिया। थाने में दोनों पक्षों का हंगामा देख वहां लोंगो की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान नेता जी ने पुलिस पर रौब दिखाते हुए कहा हमे अभी जानते नहीं हो लो सांसद से बात करें।

भाजपा नेता

महिला ने किया था विरोध

महिला ने मारपीट का विरोध किया तो बीजेपी नेता ने महिला से भी अभद्रता की। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और तकरीबन आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। इससे सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में तहरीद देकक बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  मिली जानकारी के मुताबिक  बताया जा रहे है कि नौचंदी के जागृति विहार निवासी दिग्विजय सिंह भाजपा के आई टी विभाग के जिला संयोजक है। दिग्विजय सिंह खुद ही गाड़ी चला रहे थे। पीड़िता दंपती ने बताया कि गाड़ी में कई लोग बैठे हुए थे, उन्होंने भी उनके साथ मारपीट की और महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं कपड़े फट जाने पर पति ने पत्‍नी को अपनी टीशर्ट पहनने के लिए दी।

इस मामले में थाना सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दी ने मीडिया  को बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे दिगम्बर समेत के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें