
बीघापुर(भास्कर)। जिस तरह आप सब घर परिवार को समृद्ध करने व बच्चों को सही दिशा देने की जिम्मेदारी निभा रहीं है उसी तरह आप समाज को अपराध मुक्त व सामाजिक गतिविधियों में भी भाग ले तभी सरकार की नारी सुरक्षा ,सम्मान व स्वावलम्बन की मंशा पूर्ण हो सकेगी ।
उक्त विचार पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बीघापुर थाना परिसर में नवनर्मिर्मित महिला पुलिस चौकी के उद्धघाटन समारोह में उपस्थिति महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।उन्होंने महिलाओं से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,पुलिस आपातकालीन सेवा, महिला हेल्प लाईन, वीमेन पावर हेल्पलाइन आदि सेवाओं का उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा जब तक आप सब समस्याओं के प्रति जागरूक नहीं होंगी और अपने विरुद्ध होने वाले अपराधों व उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज नहीं उठाएंगी तब तक न्याय नहीं मिलेगा।इसी लिए अब थाना स्तर पर गांव की महिलाओं की समितियों के साथ ही उनका व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जिससे सूचनाओं के आदान प्रदान में सुविधा हो सके ।
एसपी ने कहा कि सरकार जिस तरह महिलाओं को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करने के लिए सतत प्रयासरत है उसी तरह उनके प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है उसी का परिणाम है कि अब गाँव की महिलाओं को जिला मुख्यालय तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी इसी लिए इस चौकी को बनाया गया है जो जनपद के मिनी महिला थाने के रूप में कार्य करेगी । उन्होंने बताया कि इस चौकी से बीघापुर व पुरवा सर्किल के थानों के वाशिंदों को लाभ मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से अपने अपने गाँव मे होने वाले अपराधों की जानकारी देंने का भी आह्वान किया ।प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार गौतम ने भी महिलाओं को विस्तार से सरकार की उनके प्रति पुलिस प्रशासन द्वारा उठाये कदमों की जानकारी दी व आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर सीओ कृपा शंकर कनौजिया, महिला चौकी प्रभारी अर्चना शुक्ला मौजूद रही।










