
भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नये युग का मनोरंजन प्रदर्शनी होली मेला का शुभारंभ विधायक के भाई ने फीता काटकर किया
आपको बता दें कि नगर में होली मेला का आरंभ प्राचीन काल से चला आ रहा है । इस वर्ष भी नए युग के बाल मनोरंजन प्रदर्शनी होली मेले का शुभारंभ क्षेत्र विधायक लक्ष्मी राज सिंह के भाई सचिन सिंह ने फीता काटकर किया मेला पुराना जीटी रोड स्थित राजा रेजिडेंसी में लगाया जा रहा है जिसमें झूले, मौत का कुआं,मैजिक शो , काला जादू , ब्रेक डांस झूले, बच्चों की खेल खिलौने की दुकानें, चाट पकोड़े,व अन्य दुकान लगाई गई है । मेले शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगाया जाएगा।इस मौके पर अरविंद दीक्षित ,उषा बंसल, आकाश लाला, ठेकेदार ठाकुर पंकज सिंह ,राहुल गुप्ता,सूरज सैनी ,आदि मौजूद रहे।