निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का भाजपा नेता राजीव अग्रवाल द्वारा फीता काटकर उद्घाटन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।स्थानीय ग्राम मुस्सेपुर हरिद्वार रोड में स्थित बरात घर में हेल्पलाइन हैंड सीनियर सिटीजन समिति एवं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड उत्तर क्षेत्रीय पाइपलाइन के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल नेत्र शिविर प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर विनोद चाव।ला की नेतृत्व में आयोजित किया गया।
शिविर में नेत्र रोगियों की जांच वरिष्ठ नागरिक समिति सदस्य- ख्यात नेत्र सर्जन डॉक्टर विनोद चावला द्वारा की गई तथा विभिन्न रोगों के बारे में स्थानीय ग्राम वासियों को जानकारी दी गई। उन्होंने नेत्र रोगों से बचाव व उपचार के संबंध में विस्तार पूर्वक ग्राम वासियों को जानकारी दी। सभी लोगों को आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त वितरण की गई तथा कैंप मैं लगभग 100 मरीजों को देखा गया।
वरिष्ठ नागरिक समिति हेल्पलाइन की ओर से अध्यक्ष पी पी मित्तल, उपाध्याय दिनेश चंद्र गुप्ता, सचिव विनय अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ पवन कुमार अग्रवाल ,आलोक सिंघल, पवन कुमार अग्रवाल ,रमेश सेठी , डॉक्टर आमोदअरोड़ा का विशेष योगदान रहा।
शिविर का आरंभ वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष एसपी मित्तल,(एल ओ सी) के मैनेजर इंचार्ज रविंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन नजीबाबाद की ओर से मैनेजर इंचार्ज रविंद्र कुमार ,असिस्टेंट मैनेजर राकेश शर्मा, आदित्य प्रकाश पांडे, कृष्ण कुमार ,का विशेष योग सहयोग रहा कारपोरेशन के स्टाफ का भी योगदान रहा।
वरिष्ठ नागरिक समिति हेल्पलाइन एंड संस्था , इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा ग्राम प्रधान ,ग्राम वासियों एवं अन्य समाज सभी का आभार व्यक्त किया गया, तथा जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क चश्मा एवं दवाइयां वितरित की व्यवस्था की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें