भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हर घर में शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत आदर्श नगर के शिव मूर्ति पर फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया गया। जिसका फीता काटकर शुभारंभ शहर कोतवाल राधेश्याम ने किया।
इस अवसर पर कोतवाल ने अपने संबोधन में कहा की आज पेट के रोग की जो समस्या बढ़ रही है उसका सबसे बड़ा कारण पीने का पानी है। यही पानी अगर साफ नहीं मिलेगा तो लोगों में पेट की समस्या बढ़ेगी और बहुत सी बीमारी लग जाएंगी।अतः यह योजना जो चलाई जा रही है यह नागरिकों के लिए बड़ी लाभकारी साबित होगी। इस कार्यक्रम में बीजेपी के तरुण राजपूत, राजन टंडल गोल्डी, रुस्तम सिंह, डॉ राखी अग्रवाल आनंद और व्यापार मंडल के महामंत्री मुकुल अग्रवाल मौजूद रहे। इस योजना मे आदर्श नगर, लालूवाला धनोरा और खैरल्लापुर मैं पाइप लाइन बिछाई जाएगी । लोगों ने इस योजना का स्वागत किया है ।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर