
जौनपुर। बदलापुर जौनपुर सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ.ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में स्काउट गाइड का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र पटेल ने पर्यावरण संरक्षण में स्काउट गाइड की भूमिका के बारे में प्रशिक्षुओं के समक्ष सारगर्भित विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि डॉ.अशेष कुमार उपाध्याय ने प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम को विस्तृत ढंग से प्रशिक्षुओं को समझाया। रोवर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव और रेंजर्स प्रभारी डॉ.रेखा मिश्रा ने प्रशिक्षण शिविर को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया। डॉ.कर्मचन्द यादव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुनील कुमार यादव, अंकित , लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, शैलेश विश्वकर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।