पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। छह साल पहले बनकर तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराव स्थित ट्रामा सेंटर को आज मंगलवार से चालू कर दिया गया है। ट्रामा सेंटर का उद्घाटन विधायक वीरेंद्र राणा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार सागर वशिष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस ट्रामा सेंटर को फिलहाल जुगाड़ से एक ही आर्थोपीडिक्स सर्जन के सहारे चलाया जाएगा। यह डाक्टर 24 घंटे की बजाय आठ घंटे ही ड्यूटी देंगे। स्वास्थ्य विभाग ने आज से ट्रामा सेंटर को विधिवत शुरू कर दिया है। बता दें कि सिकंदराराव से होकर दो हाईवे गुजरते हैं। इसके कारण यहां हादसे भी ज्यादा होते हैं। गंभीर रूप से घायलों को 40 किलोमीटर दूर अलीगढ़ मेडिकल कालेज ले जाना पड़ता है। दूरी अधिक होने के कारण कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। इसी समस्या के चलते यहां पर छह साल पहले ट्रामा सेंटर बनाया गया था। ट्रामा सेंटर बनने के बाद प्रदेश सरकार बदल गई, लेकिन स्टाफ व उपकरण का इंतजाम नहीं किया जा सका। हर बार जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यही कहते रहे कि शासन को डिमांड भेज दी गई है। अब इन्ही हालातों के बीच ट्रामा सेंटर को फीता काटकर शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि ट्रामा सेंटर के लिए दो आर्थोपीडिक्स सर्जन, दो जनरल सर्जन, दो एनिस्थीशियन, दो फार्मासिस्ट, दो वार्ड ब्वाय, दो स्वीपर 24 घंटे ड्यूटी पर होना जरूरी हैं। फिलहाल यहां एक ही आर्थोपीडिक्स सर्जन 24 घंटे की बजाय आठ घंटे ही ड्यूटी दे पाएंगे। और कम गंभीर मरीजों का ही इलाज कर पाएंगे। दिन के अलावा तड़के, शाम और रात को आने वाले गंभीर मरीजों को अभी भी अलीगढ़ ही जाना पड़ेगा।आपरेशन थियेटर बना दिया गया है लेकिन डाक्टर और उपकरण नहीं हैं। ट्रामा सेंटर के उद्धघाटन के अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे विधायक वीरेंद्र राणा द्वारा जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सिकंदराराव की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। ट्रामा सेंटर इस बात का घोतक है। जहां एक ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डा पवन राजपूत सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई है जो जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस संदर्भ में सीएमओ डा. अनिल सागर वशिष्ठ ने दैनिक भास्कर को वार्ता के दौरान बताया कि सिकंदराराव के ट्रामा सेंटर को फिलहाल एक ही हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर शुरू किया जाएगा। अभी जरूरत के हिसाब से स्टाफ नहीं मिला है। शासन को इस बारे में हम पहले ही लिख चुके हैं। कार्यक्रम में डॉ रजनीश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया तथा उद्घाटन समारोह का सफल निर्देशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार सागर वशिष्ट, डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ जितेंद्र कुमार, अजय कुमार राजहंस, उत्तम कुमार राणा, दीपक सोनी, रवि कुमार, दीपक कुमार, मुकुल कुमार सिंह, राम सिंह जादौन, ठा०लोकेश कुमार सिंह एवं सुरेश गांधी सहित अनेक गणमान्य व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में बना त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र: 45 करोड़ लोग कर सकेंगे संगम स्नान
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच: आरोपियों पर लागू होगा एनएसए
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
लखनऊ से दुधवा पर्यटक वायुयान सेवा शुरू: पर्यटन व वन मंत्री ने की हवाई यात्रा
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर