महाराजगंज जनपद में समावेशन ऐप का प्रभारी मंत्री द्वारा शुभारंभ

इस ऐप के माध्यम से पूरे जनपद के विभिन्न योजनाओं में से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची भी एक क्लिक में होगा
महाराजगंज।‌ जिला प्रशासन महराजगंज द्वारा समावेशन ऐप का शुभारंभ मंत्री पशुधन धर्मपाल सिंह  के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस ऐप के अंदर  उत्तर प्रदेश शासन तथा भारत सरकार की समस्त लाभार्थी परक योजनाओं को एकीकृत करते हुए एकल सुविधा प्रदान की गई है ।

प्राय लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न विभागों में हर बार लाभार्थी को  अलग अलग आवेदन करना पड़ता है इसको एकीकृत करते हुए अब केवल एक आवेदन के माध्यम से विभिन्न  विभागों की जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, पात्रता के अनुसार स्वत: ही लाभार्थी को सभी का लाभ प्राप्त हो सकेगा। साथ ही साथ पारदर्शिता को सुनिश्चित करते हुए दोहरीकरण एवं घोस्ट बेनेफिशरी को आसानी से हटाया जा सकेगा। शुरुआत में इस ऐप के माध्यम से 12 विभागों यथा समाज कल्याण महिला कल्याण ,कृषि ,स्वास्थ्य दिव्यांगजन ,अल्पसंख्यक कल्याण पशुधन ,अथवा अन्य  योजनाओं में अलग-अलग आवेदन को समाप्त करते हुए मात्र एक आवेदन से 12 विभागों की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा ।इस app के माध्यम से पूरे जनपद के विभिन्न योजनाओं में से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची भी एक क्लिक से उपलब्ध हो सकेगी ।

इस ऐप के माध्यम से जहां एक तरफ पारदर्शिता सुनिश्चित होगी वहीं दूसरी तरफ लाभार्थियों को बार-बार आवेदन करने की प्रक्रिया से भी छुटकारा प्राप्त होगा ।इस ऐप को विकसित करने में एचडीएफसी बैंक का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है ।इस ऐप के बनने से जनपद महाराजगंज के समस्त नागरिकों को सभी लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ आसानी से एक आवेदन से ही मिल सकेगा । इस तरीके का यह प्रदेश का पहला अभिनव प्रयास है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना