नोएडा : आयकर विभाग ने एम/एस हॉलो सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को 2281 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस टैक्स नोटिस के बारे में जब नोएडा आयकर विभाग के अधिकारी विवेक चौहान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह नोटिस हमारी तरफ से दिया गया है, जिसका अभीतक टैक्स जमा नहीं हुआ है। इनकम टैक्स अधिकारी से जब नोटिस से संबंधित अन्य जानकारी मांगी गई तो अधिकारी ने अपर अधिकारियों का हवाला देते हुए जानकारी देने से मना कर दिया।
बता दें कि आशीष बेगवानी पर 2281 करोड़ रुपये टैक्स की डिमांड की गई है। वह हॉलो सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों के मालिक हैं। आशीष बेगवानी को आयकर विभाग ने 2019 में हाउसिंग एंट्रीज के मास्टरमाइंड के तौर पर पहचाना था और सरकारी विभाग की तरफ से कई मौकों पर उनके फंड और निवेश के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई थी। वह और उनकी पत्नी शिखा बेगवानी क्लब/बार टॉय रूम (दिल्ली), टॉय रूम (मुंबई), टॉय रूम (कोलकाता), कोज़ी बॉक्स (दिल्ली), ओफेलिया (दिल्ली), लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स, तमाशा, डियाब्लो, प्लम बाय बेंट चेयर, ड्रैगनफ़्लाई और डैन के मालिक हैं। वे एक शानदार जीवनशैली जीते हैं, मशहूर हस्तियों के साथ भी अक्सर देखे जाते हैं।