
–प्रबंध निदेशक से मिले व्यापारी, बिलों से मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त हो
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बिजली की बढ़ी हुई दरों का कम करने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापारी प्रबंध निदेशक वी चैत्रा से मिले।
प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया, बिजली की दरें 16 से 23 प्रतिशत तक बढ़ाई जाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों द्वारा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में विद्युत की दरें पूर्व में ही अन्य पड़ोसी राज्य दिल्ली, उत्तराखंड से काफी अधिक है। वाणिज्य (एलएमबी 2) के उपभोक्ता से फिक्स चार्ज व मिनिमम चार्ज दोनों वसूली जा रहे हैं, जिससे वाणिज्य (एलएमबी-2) के उपभोक्ता की बिजली पूर्व में ही सबसे महंगी है। यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती हैं तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने मांग की कि बिजली की प्रस्तावित बढ़ी हुई दरें को वापस करायी जाए। वाणिज्य उपभोक्ता (एलएमबी-2) के बिजली के बिलों से मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त की जाए। इस दौरान काफी व्यापारी मौजूद रहें।















