IND vs AUS Final: कंगारुओं से बदला लेने के लिए तैयार टीम इंडिया, रोहित ब्रिगेड के पक्ष में… 

मुंबई (ईएमएस)। टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा हैं, और लगातार 10 मैच जीते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 2 मैच जरूर हारे, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 8 मैच जीतकर खिताबी दौर में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार तब टीम इंडिया ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

रोहित ब्रिगेड को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहना होगा। कंगारू टीम ने 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। इसके पहले हुए 7 में से 5 फाइनल उसने जीते हैं। 3 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका यानी एशिया कप 3 बड़ी टीमों को शिकस्त दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब 1987 में जीता। तब टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने नजदीकी फाइनल में इंग्लैंड को 7 रन से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया को 2 बार फाइनल में हार मिली। पहली बार 1975 में वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था। इसके बाद लाहौर में 1996 में खेले गए फाइनल में श्रीलंका ने कंगारू टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी।

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से ही हुई थी। यह मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता था। इस मैंच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 199 रन ही बना सकी थी। रवींद्र जडेजा ने 3 तब कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले थे। जवाब में टीम इंडिया के 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे। इसके बाद विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं। 2003 में रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली कंगारू टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मात दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा उस हार का भी बदला लेना चाहते हैं। 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इससे पहले 2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। कुल मिलाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक फाइनल देखने को मिल सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें