IND vs AUS : रोहित और कोहली की ताबड़तोड़ पारियां, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी पटखनी, बने ये रिकार्ड्स

India vs Australia, 3rd ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला शनिवार (25 अक्टूबर) को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 38.3 ओवरों में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 121 और विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे,

बता दें  कि भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एडिलेड वनडे में उसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से हरा दिया था. अब भारत ने सिडनी वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से वंचित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा.

रनचेज में कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को सधी शुरुआत दिलाते हुए 69 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को जोश हेजलवुड ने तोड़ा, जिन्होंने शुभमन को चलता किया. यहां से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार साझेदरी की है. दोनों ने मिलकर नाबाद 168 रन जोड़े. रोहित ने 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. रोहित के वनडे करियर का ये 33वां शतक रहा. वहीं कोहली ने 7 चौके की मदद से 81 बॉल पर नाबाद 74 रनों का योगदान दिया. कोहली के वनडे करियर की ये 75वीं फिफ्टी रही.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक