IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के सामने भारत की कड़ी चुनौती, जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया को हराने, अफगानिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब वर्ल्ड कप (World Cup) में बांग्लादेश (Bangladesh) से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच होने वाला टूर्नामेंट का ये 17वां मुकाबला होगा, जहां भारत जीत का चौका लगाने उतरेगा और साथ ही बांग्लादेश से पिछला हिसाब भी चुकता करेगा।

क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में मेजबान भारत का अभियान अब तक शानदार रहा है। टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है और अब वो जीत का चौका लगाने के लिए तैयार है। 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत का चौथा मैच पड़ोसी बांग्लादेश के खिलाफ है। दोनों टीमों के बीच गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे में ये मुकाबला खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों टीमों ने कड़ी तैयारी की है।

जोश से भरी हुई है भारतीय टीम
भारत इस वक्त पूरे जोश में है, क्योंकि उसने पिछले 3 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराया है और वो भी एकतरफा अंदाज में, जबकि बांग्लादेश अपने पिछले दोनों मैच हार कर आ रहा है। बांग्लादेश को इंग्लैंड से जहां 137 रनों तो वहीं न्यूजीलैंड से 8 विकेट से बड़ी हार मिली थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। न्यूजीलैंड के अलावा भारत टूर्नामेंट की इकलौती टीम है, जो अब तक अपराजित रही है।

बांग्लादेश से पिछली हार का बदला लेगा भारत
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मैच में बांग्लादेश से पिछली हार का बदला भी लेगी। दरअसल दोनों टीमें आखिरी बार हाल ही समाप्त हुए 2023 एशिया कप में भिड़ीं थी। भारत ने जबरदस्त अंदाज में एशिया कप खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इससे पहले सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में वो बांग्लादेश से 6 रन से हार गया था। भारतीय टीम शाकिब अल हसन एंड कंपनी से इसी हार का बदला लेगी।

वनडे वर्ल्ड कप में भारत बांग्लादेश पर भारी
अच्छी बात ये है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत बांग्लादेश पर भारी रहा है। भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। दोनों टीमों के बीच इस बड़े मंच पर 4 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें तीन बार भारत को जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच जीता है। 2019 में आखिरी बार हुए वर्ल्ड कप (World Cup) मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराया था। इससे पहले 2015 और 2011 में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया था।

इस वर्ल्ड कप में 12 दिनों के अंदर 2 बड़े उलेटफेर हो चुके हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने जहां इंग्लैंड (England) तो वहीं नीदरलैंड (Netherland) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराया है। ऐसे में भारत बांग्लादेश को हलके में नहीं लेना चाहेगा। टीम की बात करें तो आज प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हो सकता है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) खेल सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें