
Rishabh Pant Foot Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन मैनचेस्टर में एक दिल दहला देने वाला पल सामने आया, जब ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने के बाद मैदान से मिनी-एम्बुलेंस में बाहर ले जाया गया. यह घटना भारत की पहली पारी के 68वें ओवर में घटी, जब पंत ने क्रिस वोक्स की फुल और धीमी गेंद पर जोखिम भरा रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन यह शॉट भारी पड़ गया. गेंद सीधे उनके जूते से टकराई और पंत तुरंत ज़मीन पर गिर पड़े. इस दौरान वे दर्द से कराहते हुए नजर आए.
Rishabh Pant is driven off the field of play after suffering some severe swelling on his right foot and Ravindra Jadeja walks out to the middle… 🩹 pic.twitter.com/vJlu5CABQ8
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
View this post on Instagram
खुद के पैरों पर खड़े नहीं हो रहे थे पंत
पिछले टेस्ट में अंगुली में चोट झेल चुके पंत के लिए यह एक और झटका था. फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्हें चलने में मदद देने की कोशिश की, लेकिन पंत खुद के पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उनके पैर में सूजन के साथ-साथ खून भी साफ नजर आ रहा था, जो इस चोट को सिर्फ हल्की चोट नहीं बल्कि गंभीर संकेत दे रहा था. आख़िरकार एक मेडिकल कार बुलाई गई और पंत को दर्द में कराहते हुए मैदान से बाहर ले जाया गया.\
ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट हो गए
— Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) July 23, 2025
उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया क्योंकि वह खड़े नहीं हो पा रहे थे! pic.twitter.com/bvKsum1n0L
भारत के लिए यह चोट बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहती है, पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान अंगुली में चोट खाई थी और फिर पूरे मैच में कीपिंग नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की थी और पहली में अर्धशतक भी जड़ा था. अगर यह चोट गंभीर हुई, तो न केवल इस टेस्ट में उनकी विकेटकीपिंग लगभग नामुमकिन होगी, बल्कि दोबारा बल्लेबाज़ी करने की संभावना भी कम दिखाई दे रही है.
भारत ने बनाए 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन
पंत के रिटायर्ड हर्ट होते ही रवींद्र जडेजा मैदान में उतरे, जो पिछले चार टेस्ट पारियों में लगातार शतक जमा चुके हैं. वे और शार्दुल ठाकुर पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद लौटे. भारत ने स्टंप्स के समय 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. जडेजा और ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं.
सुदर्शन ने जड़ी करियर की पहली फिफ्टी
इससे पहले, सुदर्शन ने अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. यह तीन पारियों में उनका पहला अर्धशतक है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 58 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, केएल राहुल ने 46 और कप्तान शुभमन गिल ने 12 रन बनाए. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 2, जबूकि लियम डॉसन और वोक्स ने 1-1 विकेट चटकाए.