
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला माउंट मौंगानुई के बे ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 45 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 20ओवर में 9 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए।
इस मैच में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमस इस मैच में बेंच पर बैठे हैं। भारत की ओर से रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे है। वहीं टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की कमान संभाली है। भारत पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5-0 के क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद अब इस मैच में सम्मान बचाने के लिए खेल रही है।
हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 15 टी-20 मैच हुए हैं। टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं। जिसमें से 5 मैचों में उसे जीत मिली है। जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
कुछ ऐसी है दोनों टीम
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कैप्टन), हैमिश बेनेट, स्कॉट कुग्लेईन