IND vs SL: भारत-श्रीलंका मुकाबले पर भी छाए संकट के बादल, बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान पर 228 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब श्रीलंका से भिड़ने वाली है। एशिया कप के सुपर 4 में मंगलवार (12 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला है। ये मैच भारत के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया को टू्र्नामेंट के फाइनल का टिकट मिल जाएगा, लेकिन इस मुकाबले भी संकट के बादल छाए हुए हैं। श्रीलंका के कोलंबो में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा, आइए बताते हैं।  

बता दें कि कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रहा है। भारत और पाकिस्तान का मैच भी रिजर्व डे पर खत्म हुआ। भारत और श्रीलंका के बीच आज कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है, लेकिन आज भी कोलंबो में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोलंबो में 84 प्रतिशत बारिश की आशंका है। ऐसे में ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक कोलंबो में मंगलवार की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई है। कोलंबो में कुछ जगहों पर फिलहाल हल्की बारिश हो रही है। दोपहर तक भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का ये मैच हो पाएगा या नहीं।  

श्रीलंका पर जीत दिलाएगी भारत को फाइनल का टिकट

भारत ने सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन की बड़ी जीत दर्ज की है, जिसके बाद रोहित एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं, लेकिन टीम इंडिया के सामने मौजूदा एशियन चैंपियन श्रीलंका की चुनौती है। इस मैच में जीत भारत को एशिया कप के फाइनल का टिकट दिलाएगी। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में जी-जान लगाएगी।  बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम के अब तक सभी मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं। भारत-पाकिस्तान के दोनों मैचों में बारिश ने खलल डाला है, जिसने फैंस का मजा किरकिरा किया था। भारत-पाकिस्तान के सुपर 4 मैच के लिए तो रिजर्व डे रखा गया था, लेकिन भारत-श्रीलंका के मैच के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू