गोण्डा में महिला से अभद्रता, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर, गोण्डा। परसपुर थाना की पुलिस ने रंजिशन मारपीट, छेड़छाड़, पेड़ कटान मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

केस. 1
ग्राम पूरे अजब निवासी महिला सीतापति ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके घर पहुंच कर बदनीयती से उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर विपक्षी चले गए। पुलिस ने ग्राम रामपाल पुरवा बहुवन के संतोष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी जांच उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा को सौंपी गई है।

केस. 2
ग्राम पुरे नकछेद सुसुन्डा निवासी विजय कुमार शुक्ला ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने उसके घर पहुंच कर उससे अनायास गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। बचाव के लिए अपने घर में भागा, तो विपक्षियों ने घर में घुसकर भी मारपीट किया। बचाने दौड़े उसके चाचा सुखपाल शुक्ला, चचेरे भाई अक्षय कुमार की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर लल्ला चौबे, वीरेंद्र चौबे, आनंद चौबे ग्राम अवरता, जगत नरायन ग्राम भोरई, थाना देहात कोतवाली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक संजीव चौहान को सौंपी गई है।

केस. 3
कोरियन पुरवा पूरे अंगद में एस आई सत्येंद्र वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरा लकड़ी 11 बोटा बरामदगी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अपने हमराही हेड कॉन्स्टेबल बृजभूषण सिंह, विनोद सिंह के साथ चरसडी क्षेत्र भ्रमण के लिए दरोगा को हरा पेड़ काटकर ले जाने के फिराक में होने की मुखबिर ने सूचना दी। पुलिस ने हरा पेड़ कटवा रहे ठेकेदार रमेश जायसवाल, ग्राम बड़े पुरवा पूरे अजब एवं मोल्हे कोरी पूरे अंगद के विरुद्ध पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

केस .4
ग्राम पुरे अंगद निवासी बाबू उर्फ प्रताप यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर रामपाल यादव, पवन यादव, कुंवर बहादुर यादव, रामपाल यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने उसे गाली गलौज देते मूका थप्पड़ से उसके घर में घुसकर मारने पीटने लगे। जानमाल की धमकी दी। इस बाबत इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि अलग अलग तहरीर पर नामजद 11 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें