पाकिस्तान के बाद भारत ने भी रद्द की समझौता एक्सप्रेस

 

 india cancels samjhauta express

नई दिल्ली। पाकिस्तान के समझौता एक्सप्रेस का परिचालन स्थगित करने के तीन दिन बाद रविवार को भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। रेल मंत्रालय ने टिकट बुक करा चुके सभी यात्रियों को पूरा किराया लौटाने की भी घोषणा की है।

भारत से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों को लेकर ट्रेन को रात 11 बजे पुरानी दिल्ली के प्लेटफार्म संख्या एक से अटारी बॉर्डर के लिए रवाना होना था। इसके बाद यात्रियों को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर तक का सफर समझौता एक्सप्रेस से करना होता है।

पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आठ अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के चालक और गार्ड को भारत भेजने से साफ इंकार कर दिया था। ऐसे में भारत ने ट्रेन को लाने के लिए लोको-पायलट और गार्ड को इंजन के साथ पाकिस्तान भेजा था। उसके बाद ही समझौता एक्सप्रेस के यात्री दिल्ली पहुंचे थे।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें