भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला है। 2010 के बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। उस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी। वहीं, इसके बाद 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
इन 12 सालों में दोनों टीमों के बीच भारत में सिर्फ एक वनडे सीरीज हुई है और अपनी सरजमीं पर ही भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में आज शिखर धवन की टीम के पास ये रिकॉर्ड सुधारने का मौका होगा। आज होने वाले मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल क्या होगा…
पहले जान लेते हैं पिछले मुकाबले में क्या हुआ?
दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली थी। मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले थे। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली थी। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए थे।
जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया को जीत मिली थी। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा था। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया था और 113 रन की पारी खेली थी। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे। संजू सैमसन ने भी 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
अब जान लेते हैं पिच कैसी होगी?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। इस पिच पर बॉल आसानी से बैट पर आती है। ऐसे में यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। पिच पर उछाल भी अच्छा होता है और साथ ही जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच स्पिनरों को भी मदद करती है।
ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा बेहतर साबित होगा। शाम को ओस भी गिर सकती है। ऐसे में गेंद स्किड कर सकती है और बॉलिंग करना आसान नहीं होगा।
मौसम का क्या हाल है?
दिल्ली का मौसम मैच में बड़ा रोल प्ले करने वाला है। पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में काफी बारिश हो रही है। आज भी बारिश के काफी आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो मैच रद्द भी हो सकता है।
कहां देख सकते हैं मुकाबला?
मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री के साथ इस मैच का मजा लिया जा सकता है। मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स भास्कर ऐप पर भी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन भी जान लीजिए
पिछले मैच में मिली शानदार जीत के बाद शिखर धवन अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम में एक बदलाव हो सकता है। टीम के कप्तान टेंबा बावुमा की वापसी हो सकती है। वो पिछले मैच में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। इसलिए वो प्लेइंग इलेवन से बाहर थे।
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा, रीजा हेन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी।