
भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने शुक्रवार को सिडनी में हुए मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। इससे पहले भारत ने 2018 के वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था। तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए थे। 2016 में भी भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 72 रन से हराया था। तब कप्तान मिताली राज ने 42 और हरमनप्रीत कौर ने 40 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार दूसरी जीत है। 2018 में भी भारत ने कंगारू टीम को शिकस्त दी थी।
Poonam Yadav is the Player of the Match for her match-winning spellhttps://t.co/acjHXu1rfJ | #T20WorldCup pic.twitter.com/gB5kDyxTj3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2020
A vital 50 stand between this pair 🤜🤛#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/WnKSAJgwlL
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2020
मैच में भारत की तरफ से पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, शिखा पांडे ने 3 और राजेश्ववरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 49 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 15 गेंद पर 29 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट हुईं। वेदा कृष्णामूर्ति 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन एलिसा हिली ने बनाए, जबकि एशले गार्डनर 34 रन बनाकर आउट हुईं।
स्टेडियम में 13 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे
इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में 13432 लोग मौजूद थे। यह ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला क्रिकेट मैच में दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है।
The official attendance figure for the #T20WorldCup opener: 13,432
It's a new record for a standalone women's game in Australia! Well done, Sydney 👏https://t.co/acjHXtJQob pic.twitter.com/bMPn1rsHy4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2020
भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। वह मौजूदा चैम्पियन भी है। पिछली बार उसने फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।
दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एलिस पैरी, रशेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिंस, मॉली स्ट्रेनो, मेगन शट।
भारत को ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलने हैं
भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है। अब भारत का अगला लीग मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड और 29 फरवरी को श्रीलंका से होगा।














