भारत-पाक : दोनों टीमों के बीच आठवीं भिड़ंत, इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में भारत के कप्तान रोहित शर्मा

वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच आठवीं भिड़ंत होगी। इससे पहले 7 मुकाबले खेले गए, सभी भारत ने जीते।

इस बार भी हालिया फॉर्म और टीम बैलेंस के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। हालांकि, जिस तरह पाकिस्तान ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत का सूखा समाप्त कर लिया था, उसी तरह का कमाल वह वनडे वर्ल्ड कप में भी करने में सक्षम है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप के दूसरे ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने अपना फॉर्म साबित कर दिया। वह पिछली 8 पारियों में 4 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। इस साल के 18 वनडे में रोहित 789 रन बना चुके हैं। वनडे करियर में रोहित 10 हजार से ज्यादा रन और 556 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 31 शतक भी लगा रखे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा मैच होगा। उन्होंने 2019 में इसी अपोनेंट के खिलाफ 140 रन की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 18 वनडे में 789 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 7 फिफ्टी शामिल हैं। मौजूदा स्क्वॉड में वह पाकिस्तान के सामने भारत के टॉप वनडे रन स्कोरर हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा मैच होगा। उन्होंने 2019 में इसी अपोनेंट के खिलाफ 140 रन की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 18 वनडे में 789 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 7 फिफ्टी शामिल हैं। मौजूदा स्क्वॉड में वह पाकिस्तान के सामने भारत के टॉप वनडे रन स्कोरर हैं।

स्ट्रेंथ- दुनिया के बेस्ट ओपनर्स में शामिल रोहित शॉर्ट पिच गेंदों पर सबसे अच्छा खेलते हैं। सेट होने के बाद पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ बहुत तेजी से रन बनाते हैं।

विराट कोहली

ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं। इस बार भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 55 रन की पारी खेली। साल 2023 के 18 वनडे में उन्होंने 752 रन बनाए हैं, इनमें 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी शामिल हैं। पिछले 10 सालों में पाकिस्तान के सामने जब भी टीम इंडिया परेशानी में होती है, कोहली ही टीम को दबाव से निकालकर जीत दिलाते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में पिछले साल उनकी 82 रन की मैच जिताऊ पारी कौन ही भूल सकता है।

कोहली ने पिछले एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। वह पाकिस्तान के सामने 2015 के वर्ल्ड कप में भी सेंचुरी लगा चुके हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली ने 15 वनडे में 55.16 की औसत से 662 रन बनाए हैं। वनडे करियर में विराट 13 हजार से ज्यादा रन और 47 शतक लगा चुके हैं।

स्ट्रेंथ- चेज मास्टर कोहली मुश्किल से मुश्किल सिचुएशन में टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं। टारगेट का पीछा करते हुए 26 शतक लगाए हैं। 12 महीने में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 सेंचुरी लगा चुके हैं।

स्ट्रेंथ- चेज मास्टर कोहली मुश्किल से मुश्किल सिचुएशन में टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं। टारगेट का पीछा करते हुए 26 शतक लगाए हैं। 12 महीने में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 सेंचुरी लगा चुके हैं।

हार्दिक पंड्या

इस वक्त टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड कप 2023 में 3 विकेट लेने के साथ 11 ही रन बनाए हैं। हालांकि, ऐसा इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि वे नाकाम रहे हैं। उनसे पहले आने वाले बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने उनके लिए खास काम छोड़ा नहीं था। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक भारत के मैच विनर हो सकते हैं। हार्दिक ने इस साल 18 वनडे में 383 रन बनाने के साथ 19 विकेट भी लिए हैं।

कोहली की तरह हार्दिक भी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्म करते हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने ही कोहली के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच में भी 4 विकेट गिर जाने के बाद हार्दिक ने 87 रन की पारी खेल टीम को 250 के पार पहुंचाया था। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 6 वनडे में 209 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए हैं।

स्ट्रेंथ- क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ अटैक करना जानते हैं। जल्दी विकेट गिरने पर टीम को संभालने की क्षमता भी है। बॉलिंग में कई बार अहम विकेट निकालते हैं।

जसप्रीत बुमराह

नई और पुरानी दोनों गेंदों से खतरनाक जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप के 2 ही मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने डेथ ओवर्स में 3 विकेट निकाले थे। इसी साल अगस्त में बुमराह ने चोट से वापसी की और एशिया कप में हिस्सा भी लिया। साल 2023 के 8 वनडे में 14 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल 80 वनडे में उनके नाम 135 विकेट हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पहला वनडे खेला था। इस टीम के खिलाफ 7 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के सामने वनडे में बुमराह महज 4.82 के इकोनॉमी रेट से रन देते हैं।

स्ट्रेंथ- पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में कभी भी विकेट निकालने की काबिलियत है। यॉर्कर और स्लोअर बॉल के साथ नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं।

कुलदीप यादव

इस वर्ल्ड कप में रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने अब तक 3 विकेट लिए हैं। उन्हें विकेट तो कम मिले, लेकिन उन्होंने रन भी नहीं बनने दिए। 2 मैचों में उन्होंने महज 4.10 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। इस साल खेले 19 वनडे में उनके नाम 36 विकेट हैं, जो वर्ल्ड कप खेल रहे 150 प्लेयर्स में सबसे ज्यादा हैं। अब तक खेले 92 वनडे में उन्होंने 155 विकेट अपने नाम किए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप बेहद सफल हैं, उन्होंने महज 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। पिछले एशिया कप में भी कुलदीप ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को 128 रन पर ऑलआउट करने में योगदान दिया था। कुलदीप ने 2019 के वर्ल्ड कप में बाबर आजम को बोल्ड किया था, वह एशिया कप में भी बाबर को अपना शिकार बना चुके हैं।

स्ट्रेंथ- गेंद को दोनों तरफ टर्न कराते हैं, फ्लाइट पर भरोसा करते हैं। बड़े-बड़े बल्लेबाज उनकी टर्न नहीं पढ़ पाते और विकेट दे देते हैं। मिडिल ओवर्स में रन नहीं देते और प्रेशर बनाकर बैटर्स को विकेट गंवाने पर मजबूर कर देते हैं।

बाबर आजम

इस वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 मैचों में विफल रहे पाकिस्तान के बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग के नंबर-1 बैटर हैं। वर्ल्ड कप में वह 10 और 5 रन की पारियां ही खेल सके, लेकिन वॉर्म-अप मैचों में बाबर ने 80 और 90 रन की पारियां खेली थीं। उन्होंने इस साल 18 वनडे में 760 रन बनाए हैं। वह महज 110 वनडे में ही 19 शतक लगाकर 5,424 रन बना चुके हैं।

भारत के खिलाफ बाबर की वनडे परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। उन्होंने 7 मुकाबलों में महज 28 की औसत से 168 रन बनाए हैं। लेकिन, 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 68 रन की पारी खेलकर भारत के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर बाबर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

स्ट्रेंथ- क्लासिकल शॉट्स और टाइमिंग पर भरोसा रखने वाले बाबर आजम पाकिस्तान इतिहास के बेस्ट बैटर हैं। सेट हो जाने के बाद बड़ी पारी खेलते हैं और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाते हैं।

मोहम्मद रिजवान

वनडे वर्ल्ड कप के 2 मैचों में एक सेंचुरी और एक फिफ्टी लगा चुके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 18 मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 827 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं पिछली 8 पारियों में उनके नाम 4 फिफ्टी और एक सेंचुरी हैं। ऐसे में वह इस वक्त पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बैटर हैं।

भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने अब तक 2 ही वनडे खेले, इनमें वह 2 रन बना सके। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में रिजवान ने भारत के लिए 4 मैचों में 2 फिफ्टी लगाई हैं। टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में उनके ही दम पर पर पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

स्ट्रेंथ- शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम को संभालते हैं। तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, स्वीप शॉट और कदमों का इस्तेमाल कर लम्बे-लम्बे छक्के भी लगाते हैं।

इफ्तिखार अहमद

वनडे वर्ल्ड कप के 2 मैचों में 31 रन बना चुके इफ्तिखार अहमद इस वक्त अपनी बॉलिंग से भी खतरनाक हो चुके हैं। पार्ट टाइम ऑफ स्पिन बॉलिंग करने वाले इफ्तिखार ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। भारत में भी उनकी बॉलिंग काम कर रही है। इस साल इफ्तिखार ने 11 वनडे में 379 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए हैं। एशिया कप में तो उन्होंने नेपाल के खिलाफ एक सेंचुरी भी लगाई थी।

भारत के खिलाफ वनडे में इफ्तिखार 23 रन ही बना सके हैं, लेकिन टी-20 में भारत के खिलाफ उनके नाम 81 रन हैं। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ही 51 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा था। वनडे के 21 मैचों में उन्होंने अब तक 503 रन बनाए हैं।

स्ट्रेंथ- इफ्तिखार स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। भारत के गेंदबाजों को खेलने का अनुभव उन्हें इस मैच के लिए भी खतरनाक बनाता है। ऑफ स्पिन बॉलिंग से कई बार बड़ी पार्टनरशिप तोड़ चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक