दूसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका के चार विकेट इंडिया ने चुराए, पहली पारी के स्कोर का रहा ये हाल…

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। अपनी पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित करने बाद भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका के चार विकेट निकाल लिए हैं। मेहमान टीम का स्कोर 108/4 है। श्रीलंका को फॉलोऑन टालने के लिए अब भी 267 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।

हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली

इससे पहले रवींद्र जडेजा ने करियर का दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (61) के साथ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। इन दोनों से पहले ऋषभ पंत ने 96 और हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली थी।

भारत का 574/8 के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने 48 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने थिरिमाने (17) को LBW आउट कर तोड़ा। अश्विन को ये विकेट कैरम बॉल पर मिला। हालांकि थिरिमाने ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया, लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन पर थी और सीधा पैड पर लगी थी। भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने (28) को LBW आउट कर दिलाई।

कोहली 100वां टेस्ट मैच खेल रहे

मोहाली के PSA स्टेडियम में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ये मैच उनके करियर में एक माइलस्टोन जोड़ रहा है। इसे यादगार बनाने के लिए उनकी टीम ने उन्हें नायाब तौहफा दिया। मैच के दूसरे दिन पारी घोषित करने के बाद जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी, तो सभी खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया

जडेजा ने की गजब की बैटिंग

रवींद्र जडेजा ने कमाल की बैटिंग करते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। उन्होंने छक्का लगाकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रन का आंकड़ा पूरा किया था। जडेजा के टेस्ट करियर का ये दूसरा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए। जडेजा ने शतक का जश्न अपने ही स्टाइल में तलवार चलाकर बनाया। उनकी देखा-देखी बाउंड्री लाइन के बाहर मोहम्मद सिराज भी तलवार चलाते नजर आए।

  • जडेजा ने 29 पारियों के बाद टेस्ट में शतक लगाया।
  • जडेजा (175)* के टेस्ट करियर का सबसे बढ़िया स्कोर है।
  • शमी और जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े।
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में 574/8 रन बनाए। मोहाली में टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है।
  • भारत ने 2015 के बाद 16वीं बार एक पारी में 500+ का स्कोर बनाया।
  • 2018 की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में यह भारत का चौथा सर्वाधिक स्कोर है।

कपिल का रिकॉर्ड टूटा

नाबाद 175 रन की पारी खेलने वाले जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 163 रन बनाए थे

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने के अलावा 5000 रन बनाने वाले में दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव ने किया था। कपिल ने टेस्ट और वनडे में 9031 रन बनाने के अलावा 687 विकेट चटकाए थे

अश्विन ने की शानदार बल्लेबाजी

नंबर 8 पर बैटिंग करने उतरे रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। स्टार ऑलराउंडर ने केवल 67 गेंदों अपने करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। वह 61 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अश्विन का विकेट सुरंगा लकमक के खाते में आया।

  • अश्विन (61) उनके टेस्ट करियर का ये 11वां और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
  • अश्विन (61) श्रीलंका के खिलाफ ये उनका सबसे बढ़िया स्कोर रहा।
  • 7वें विकेट के लिए जडेजा और अश्विन ने 174 गेंदों पर 130 रन जोड़े।
  • जडेजा और अश्विन ने पहली बार एक साथ बैटिंग करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई।
  • जडेजा-अश्विन (130) 7वें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ ये भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है

इतिहास में टेस्ट क्रिकेट बना चौथा मौका

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल चौथा मौका है, जब एक टेस्ट पारी में टीम के टॉप आठ बल्लेबाजो ने 25+ स्कोर बनाया हो। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2007 में भारत ने ही आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था

रॉड मार्श और शेन वॉर्न को श्रद्धांजली देने के लिए भारत और श्रीलंका दोनों टीमों ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें