शनिवार को एडिलेड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय टीम 180 रनों में सिमट गई थी। इसके बाद 181 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का मैच समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 86 रन जोड़ लिए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को पार कर लिया है।
अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही है। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर मौजूद हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 190 रन जोड़ लिए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 रन ज्यादा बना लिए हैं।
बता दें, भारतीय टीम की ओर गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए हैं। वहीं 1 विकेट नीतीश रेड्डी को मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम से आउट होने वाले खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और स्टीव स्मिथ हैं।